BIG NEWS : चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला समेत 2 नक्सली मारा गया, एक जवान घायल
चाईबासा:बड़ी खबर चाईबासा से है जहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. वहीं,सीआरपीएफ 209 बटालियन के एक जवान के भी घायल होने की सूचना है.
दरअसलजिले के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनवा थाना क्षेत्र के नचलदा जंगल में भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्य भ्रमणशील हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
* 1 महिला और 1 पुरुष नक्सली की मौत
सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षबलों ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए इसका मुहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान 2 नक्सली मारे गये. दोनों मृत नक्सलियों में 1 पुरुष व 1 महिला शामिल हैं. इनमें एक की पहचान जोनल कमांडर संजय गंझू के रूप में हुई है. एसपी ने भी 2 नक्सलियों की मौत की पुष्टि कर दी है.
* सीआरपीएफ 209 बटालियन के एक जवान घायल
सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठा कर फरार होने में सफल हुए. इस मुठभेड़ में घायल जवान की पहचान सीआरपीएफ 209 बटालियन के अमन कोंगाड़ी के रूप में हुई है. उनके हाथ में चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. फिलहाल,सुरक्षबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---