BIG NEWS : पलामू के हुसैनाबाद से फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार, 6–7 वर्षों से बन रहा था अफसर

Edited By:  |
big news big news

पलामू: बड़ी खबर पलामू से है जहां जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है,जो हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव का निवासी बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार पकड़े गये फर्जी आईएएस अधिकारीराजेश कुमार दो जनवरी को हुसैनाबाद थाना पहुंचा था,जहां उसने खुद को वर्ष 2014 बैच का ओडिशा कैडर का आईएएस अधिकारी बताया. उसने यह भी दावा किया कि वह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के खरेवाला नगर में सीएओ पद पर तैनात है.

थाना प्रभारी से बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि वह भुवनेश्वर के अलावा देहरादून और हैदराबाद में भी कार्य कर चुका है. तीन अलग-अलग राज्यों में पोस्टिंग की बात सामने आने पर थाना प्रभारी को संदेह हुआ और उससे गहन पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी से उसकी नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज और पहचान पत्र मांगे, लेकिन वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर आरोपी के पास से एक फर्जी आईएएस अधिकारी का पहचान पत्र बरामद किया गया. इसके अलावा, आरोपी अपनी गाड़ी पर “गवर्नमेंट ऑफ इंडिया – सीएओ टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट” लिखा बोर्ड लगाकर घूमता था और खुद को अधिकारी बताकर प्रभाव जमाने की कोशिश कर रहा था.

इस संबंध में हुसैनाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद याकूब ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि राजेश कुमार फर्जी तरीके से खुद को आईएएस अधिकारी बता रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने यूपीएससी की परीक्षा चार बार दी थी, लेकिन सफल नहीं हो सका. पिछले 6–7 वर्षों से वह खुद को आईएएस अधिकारी बताकर अलग-अलग जगहों पर घूम रहा था. पूरे मामले में हुसैनाबाद थाना में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--