BIG NEWS : नवादा मंडल कारा में कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
नवादा : बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां मंडल कारा में कैदी मनोज साव उर्फ टुनटुन साव की मौत हो गई है. घटना को लेकर परिजनों ने जेल प्रशासन पर प्रताडऩा और हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक कैदी के परिजनों ने बताया कि मनोज साव को स्वस्थ हालत में हिसुआ थाना की पुलिस ने उनके आवास अंदर बाजार तेली टोला से21दिसंबर2025को शाम6बजे गिरफ्तार किया गया था और22दिसंबर को उसे जेल भेज दिया गया था. उनकी पत्नी संजू देवी का कहना है कि मनोज साव को कोई बीमारी नहीं था,लेकिन जेल प्रशासन द्वारा सूचना मिला कि मंगलवार06जनवरी को जेल में उनकी मौत हो गई.
वहीं मृतक के पुत्र सन्नी कुमार ने बताया कि उन्होंने28दिसंबर को अपने पिता से मुलाकात की थी,लेकिन तबीयत खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. पिता की मौत कैसे हुई यह जानकारी नहीं दिया गया.
मृतक की पत्नी संजू देवी ने कहा मैं इस घटनाक्रम की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करती हूँ. मेरे पति मेरे घर को कमाकर चलाते थे,हमलोग के सिर से छत खत्म हो गया है. जो भी मेरे पति की मौत के कारण है,विभाग संबंधित लोग पर कार्रवाई करे. मुझे न्याय मिले और उचित मुआवजा दिया जाय.
अचानक जेल से फोन आने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे,लेकिन वहां पता चला कि मनोज साव की मौत हो गई है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जेल में उन्हें प्रताड़ित किया गया होगा,जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं जेल प्रशासन ने कहा इस मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट ---





