BIG NEWS : DC के निर्देश पर जैक बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में 10शिक्षकों को शोकॉज

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

गिरिडीह : जैक बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिला कोषागार पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम (शहरी जीविकोपार्जन केंद्र, गिरिडीह) में प्रश्न पत्र भंडारण के लिए तैनात 10 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें मनोज कुमार यादव, मनोज कुमार वर्मा, मुनचुन अंसारी, गोविंद कुमार झा, अभिमन्यु सिंह, अनूप कुमार गुप्ता, रितेश कुमार, रमेश कुमार, उमेश प्रसाद चौधरी, पवन कुमार शामिल हैं.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय (जिला कोषागार) से जारी पत्र में कोषागार पदाधिकारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा से प्राप्त प्रश्नपत्रों को ब्रजगृह में भंडारण करने की जिम्मेदारी दी है. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार वहां से प्रश्नपत्रों का पैकेट उतार कर भंडारण करने के दौरान एक मजदूर द्वारा प्रश्नपत्र की चोरी कर ली गई है. ऐसी स्थिति में स्पष्टीकरण दिया जाए कि क्यों न आपके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाए.