BIG NEWS : आरा में प्रेमी जोड़े ने गंगा नदी में कूद कर की खुदकुशी, NDRF ने निकाला दोनों शव

Edited By:  |
big news big news

आरा : बड़ी खबर बिहार के आरा से है जहां जिले में एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है. केशोपुर गंगा घाट पर प्रेमी युगल ने गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है. एनडीआरफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद गंगा नदी से दोनों का शव बाहर निकाला. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर प्रेमी युवक व युवती वहां पहुंचे और बुलेट को गंगा किनारे घाट पर लगाकर दोनों गंगा नदी में छलांग लगा दी जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक एवं लड़की के सैंडल को देखकर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही बड़हरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरफ को सूचना दी. एनडीआरफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद गंगा नदी से प्रेमी युगल का शव को बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गंगा घाट पर खड़े किए गए बुलेट बाइक हेलमेट लड़की के सैंडल मोबाइल देख लोगों ने इसकी सूचना बड़हरा थाना की पुलिस को दी. बड़हरा थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी से प्रेमी युगल का शव बरामद कर लिया है. प्रेमी की पहचान सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव निवासी बिजेंद्र कुमार के पुत्र विकास कुमार के रुप में हुई है. वहीं प्रेमिका की पहचान ओड़िशा की रहने वाली सरिता कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. इन लोगों ने आत्महत्या की है, इसके कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं प्रेमी युगल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट--