BIG NEWS : हत्या के 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा, बेगूसराय कोर्ट ने सुनाया फैसला
बेगूसराय:बड़ी खबर बिहार केबेगूसराय से है जहां प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव में20अक्टूबर2021को घटना हुई थी.
बेगूसराय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय के द्वारा आरोपी पत्नी नीतू देवी और उसके प्रेमी गौतम कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. दरअसल बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव में20अक्टूबर2021की रात नीतू देवी ने अपने प्रेमी गौतम कुमार के साथ मिलकर घर में ही अपने पति मंतोष महतो की गला काटकर हत्या कर दी थी और शव को घर के पीछे बगीचे में फेंक दिया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब घर के सभी सदस्य रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में चले गए थे. इसके बाद नीतू देवी ने अपने प्रेमी गौतम कुमार को घर में बुला लिया. घर में ही मंतोष की गला काटकर हत्या कर शव को पीछे बगीचे में फेंक दिया था.21अक्टूबर की सुबह मंतोष का शव घर के बाहर बगीचे से पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में मंतोष के भाई संतोष कुमार ने बीरपुर थाना में थाना कांड संख्या128/21दर्ज कराया था जिसमें नीतू देवी पर प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी गौतम कुमार के साथ मिलकर हत्या करने का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने भी2दिन के अंदर जांच पड़ताल के बाद नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के4साल बाद स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मामले की सुनवाई हुई और आज दोषी करार दिए गए. नीतू देवी और गौतम कुमार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. घटना को लेकर मृतक के8साल के पुत्र ने भी अपने मां पर हत्या करने का आरोप लगाया था.
घटना को लेकर स्पेशल पी पी संतोष कुमार ने बताया कि आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के द्वारा नीतू देवी और गौतम कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में 9 लोगों की गवाही कराई गई थी. इस पर आरोप था इसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला काटकर हत्या की थी. बता दें कि घटना के बाद पत्नी ने अपने बयान में बताया था कि पति उसका शाम में साइकिल से घर निकला था. वापस नहीं लौटा और सुबह घर के पीछे उसका शव बरामद हुआ था. हालांकि उस समय भी प्रेम प्रसंग को लेकर जब पत्नी से सवाल किया गया तो उसने कहा था कि कोई महिला अपना सुहाग नहीं खत्म करती है. लेकिन बाद में पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ और नीतू देवी और गौतम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब न्यायालय ने भी दोनों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.