BIG NEWS : खूंटी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली बुधराम मुंडा मुठभेड़ में ढेर

Edited By:  |
big news big news

खूंटी : बड़ी खबर झारखंड से है जहां भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर बुधराम मुंडा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच गुरुवार की दोपहर मुठभेड़ हुई. रांची रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस और कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे अभियान में यह मुठभेड़ हुई.

पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया है कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को खूंटी-चाईबासा सीमा पर नक्सली के जमा होने की सूचना मिली थी. इसी खबर की पुष्टि के लिए जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और अड़की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. खूंटी के कोचांग स्थित सर्वदा जंगल के पास पहुंचने पर नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी. पुलिस की गोली से एक माओवादी मारा गया है. जबकि अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.