BIG NEWS : हेमंत सोरेन बने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष, शिबू सोरेन पार्टी का संस्थापक संरक्षक
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वां महाधिवेशन में संविधान संशोधित कर हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. यह प्रस्ताव खुद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने रखा था. वहीं शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक बनाया गया है.
बता दें कि रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित झामुमो के दो दिवसीय महाधिवेशन में 38 साल के बाद झामुमो का अध्यक्ष बदला गया है. हेमंत सोरेन अब अपने पिता शिबू सोरेन की जगह पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं शिबू सोरेन पार्टी के संस्थापक संरक्षक के तौर पर रहेंगे.
बता दें कि झामुमो के13वें महाधिवेशन में देश भर के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कमेटी में 284 सदस्य बनाया गया है. इसमें कई विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता भी शामिल हैं. विधायक कल्पना सोरेन भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कमेटी की सदस्य बनाई गई हैं. वहीं हेमंत सोरेन के झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद पार्टी के महाधिवेशन में शामिल सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी है.