BIG NEWS : गोपालगंज में पुलिस ने 3 लाख के इनामी अपराधी मनीष कुशवाहा को दबोचा

Edited By:  |
big news big news

गोपालगंज:बड़ी खबरगोपालगंज से है जहां पुलिस ने तीन लाख रुपये का इनामी कुख्यात गैंगस्टर मनीष कुशवाहा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और एसटीएफ की इस बड़ी कामयाबी को एक ऐतिहासिक सफलता माना जा रहा है.

बताया जाता है कि कुख्यात मनीष कुशवाहा मूल रूप से गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव का रहने वाला है और पिछले सात सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. इस दौरान वह यूपी और बिहार के दियरा इलाकों में दहशत का दूसरा नाम बन चुका था. पुलिस मुख्यालय ने उसकी गिरफ्तारी पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसके खिलाफ26से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं,जिनमें हत्या,लूटपाट,रंगदारी,अपहरण और पुलिस पर हमला जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. याद दिला दें कि1मार्च2020को इसी कुख्यात अपराधी ने विशंभरपुर थाना क्षेत्र के गुमनिया मोड़ पर मछली व्यवसायी किसान बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी. गैंगस्टर के पास से गिरफ्तारी के दौरान चरस और31हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए.

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम ने लगातार पीछा करने के बाद आखिरकार इस मोस्ट वांटेड अपराधी को दबोच लिया. उन्होंने कहा कि - "मनीष कुशवाहा लंबे समय से फरार था. उस पर हत्या,रंगदारी,लूट,आर्म्स एक्ट और अपहरण समेत26से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है." एसपी ने यह भी जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके पुराने आपराधिक नेटवर्क व गतिविधियों की गहन जांच चल रही है. पुलिस का मानना है कि इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से न सिर्फ दियरा इलाके में फैला आतंक खत्म होगा,बल्कि विधानसभा चुनाव के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी. गोपालगंज से तीन लाख का इनामी गैंगस्टर मनीष कुशवाहा की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. अब देखना यह होगा कि उसकी गिरफ्तारी के बाद अपराध की दुनिया से कौन-कौन से नए राज़ सामने आते हैं.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--