BIG NEWS : पश्चिमी सिंहभूम से 3 दिनों से लापता ओडिशा के रायरंगपुर के 2 युवकों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, छानबीन में जुटी पुलिस
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र से ओडिशा के रायरंगपुर थाना क्षेत्र के दो युवक पिछले 3 दिनों से गुम हैं. बताया जा रहा है कि बैल चोरी के आरोप में दोनों युवकों की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और उनके स्कॉर्पियो वाहन को जला दिया गया है. हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों की हत्या की पुष्टि नहीं की है. परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों की खोजबीन कर रही है, लेकिन अब तक दोनों युवकों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक शेख शहदिल और शेख नाजिर ओडिशा के रायरंगपुर थाना क्षेत्र के टेंटोपोसी गाँव के निवासी हैं. टेंटोपोसी गाँव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गाँव ऊपरबेड़ा के बगल में स्थित है. युवकों के परिजनों ने कल पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा पुलिस के अलावा ओडिशा पुलिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास को मामले की सूचना दी है. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चाईबासा के डीसी कुलदीप चौधरी , एसपी आशुतोष शेखर, डीसी संदीप मीणा, एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, एएसपी अभियान पारस राणा , एसडीपीओ मनोहरपुर, चक्रधरपुर सहित तमाम अधिकारी कल रात को गोईलकेरा पहुँचकर कैम्प किये हुए हैं. डीसी, एसपी और अधिकारियों ने आज गुरुवार को गोईलकेरा में क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक भी किया और पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जो माहौल उत्पन्न हुआ है, उस पर चर्चा किया.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट ---