BIG NEWS : रांची के नरकोपी में वज्रपात से 3 बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम
Edited By:
|
Updated :21 Aug, 2025, 07:50 PM(IST)
Reported By:
रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां नरकोपी थाना क्षेत्र के मुरतो होंदपीढ़ी गांव स्थित स्कूल के पास बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 3 छात्राओं की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि नरकोपी थाना क्षेत्र के मुरतो होंदपीढ़ी गांव में गुरुवार को अचानक हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में 3 बच्चियां झुलस गई. घटना के बाद
परिजनों ने तुरंत तीनों बच्चियों को इलाज के लिए मांडर स्थित मिशन हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर है.
नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.