BIG NEWS : चाईबासा में PLFI के एरिया कमांडर लंबू पुलिस मुठभेड़ में ढेर
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव के जंगल में पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू मारा गया.
मामले में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू मारा गया है. लंबू पर 29 मामले दर्ज है. पुलिस अपनी अग्रेतर कार्रवाई करने में जुट गई है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा निरंतर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान से पुलिस को सफलताएं मिल रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस की विशेष गठित टीम के साथ मुठभेड़ पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में ढेर हो गया है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---