BIG NEWS : ट्रक ने बाइकसवार व्यक्ति को कुचला, युवक को कुचलने के बाद DSP वाहन में मारी टक्कर, बाल बाल बचे DSP
पटना : इस वक्त की बड़ी पटना से है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवार को कुचल दिया जिससे युवक की मौत हो गई. इसके बाद भागने के क्रम में दानापुर के डीएसपी-2 की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में डीएसपी अमरेंद्र कुमार झा बाल बाल बच गए. यह हादसा बिहटा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालू से लदा ट्रक रेलवे ओवरब्रिज पर तेज गति से आ रहा था. अचानक चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और सामने जा रहे बाइकसवार यु वक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिर गया. हादसे में युवक की मौत हो गई.
बाइकसवार युवक को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने लगा .इसी दौरान दानापुर अनुमंडल के डीएसपी -2 अपनी गाड़ी से बिहटा की ओर आ रहे थे. सामने से आ रहे ते ज रफ्तार ट्रक को देखकर सरकारी वाहन चालक ने बचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने भागने के चक्कर में सीधे सरकारी वाहन में टक्कर मार दी. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि डीएसपी बच गये.बाइकसवार व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.घटना के बाद बिहटा ओवरब्रिज पूरी तरह जाम हो गया. वहीं पुलिस प्रशासन दल बल के साथ मौके पर पहुंची है. वहीं घटना को लेकर इलाके में सनसनी है.





