BIG NEWS : चाईबासा में एक बार फिर नक्सलियों का बड़ा डंप कैंप, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

Edited By:  |
big news big news

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सुरक्षा बलों ने टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम दिरीबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डम्प ध्वस्त किया है. नक्सल डम्प से भारी मात्रा में हथियार, गोली, विस्फोटकएवं नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु,अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

वर्ष2022से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा,छोटा कुईड़ा,मारादिरी,मेरालगड़ा,हाथीबुरू,तिलायबेड़ा बोयपाईससांग,कटम्बा,बायहातु,बोरोय,लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी,राजाबासा,तुम्बाहाका,रेगड़ा,पाटातोरब,गोबुरू,लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियार / गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई,जिसके आलोक में दिनांक29.03.2025को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम सरजामबुरू,दिरीबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया।

अग्रतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक31.03.2025को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम दिरीबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में एक नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सल डम्प से निम्नलिखित हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया,जिसे विधिवत जब्त किया गया.

नक्सलियों के विरुद्ध संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामदगीः-

1.मैगजीन7.62एल०एम०जी०-01नग

2.वेल्डिंग रॉड-75नग

3.सिरिज-04नग

4.वेल्क्रो-01बंडल

5.कटर-01नग

6.साइकिल फ्रेम01नग

7.बोतल (थर्मल)07नग

8.पोटेशियम परमैग्नाइट-03बोतल

9.पोटेशियम क्लोराइड-12बोतल

10.एथिलीन डायमाइन-11बोतल

11.अन्य दैनिक उपयोग की सामान.

अभियान दल में शामिलः-

1.चाईबासा जिला पुलिस

2.सी०आर०पी०एफ०197 BN.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट ---