IND vs PAK Champions Trophy : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, दो-दो हाथ करने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-गिल पर रहेंगी निगाहें

Edited By:  |
 Big fight between India and Pakistan today  Big fight between India and Pakistan today

IND vs PAK Champions Trophy : ICC चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सुपर संडे बेहद खास होने वाला है।

भारत की मजबूत स्थिति

भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही है और बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ इस मुकाबले में उतर रही है। वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी, जिससे टीम दबाव में होगी।

रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद

कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 80 से अधिक रनों की पारी खेली थी और इस बार भी उनके बल्ले से विस्फोटक प्रदर्शन की उम्मीद है।

शुभमन गिल का धमाकेदार फॉर्म

युवा ओपनर शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाया था और पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके बल्ले से आतिशी पारी की उम्मीद की जा रही है।

भारत-पाकिस्तान के वनडे आंकड़े

अब तक वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 135 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 मैच जीते हैं, जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। हालांकि, हालिया फॉर्म और संतुलित टीम के आधार पर भारत इस मैच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

टीम स्क्वॉड:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान : बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान।

आज का मुकाबला रोमांच और तनाव से भरपूर होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखता है या पाकिस्तान वापसी करने में सफल होता है।