BIG BREAKING : घर की रंगाई के लिए लाल मिट्टी निकालने के दौरान चाल धंसने से 2 महिला की गई जान, मौके पर पहुंची पुलिस


पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से जहां पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बिचपहाड़ी गांव स्थित घुटु टोला में चाल धंसने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी में है.
बताया जा रहा है कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बिचपहाड़ी गांव स्थित घुटु टोला में घर के उपयोग में आने वाली लाल मिट्टी निकालने के दौरान चाल धंसने से दो महिला की जान चली गई.सूचना पाते ही पाकुड़िया पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी की.
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र के धोमनाही मोहनपुर निवासी सुरुजमुनि हेम्ब्रम और मुखी हांसदा नामक महिला ने दुमका से टेम्पु रिजर्व कर पाकुड़िया के बीचपहाड़ी गांव की घुटु टोला लाल मिट्टी लेने आई थी. किसी कारणवश चाल धंस जाने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.