BIG BREAKING : PLFI नक्सली का सब-जोनल कमांडर राजेन्द्र यादव उर्फ विशाल जी उर्फ दिवाकर जी गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :13 Mar, 2023, 05:15 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन PLFI का सब-जोनल कमांडर राजेन्द्र यादव उर्फ विशाल जी उर्फ दिवाकर जी को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये नक्सली के पास से 2 हथियार, 6 कारतूस, 4 मोबाइल और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के पांकी का निवासी है.