BIG BREAKING : पलामू में जहरीले सांप काटने से महिला समेत 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों में मातम

Edited By:  |
big breaking big breaking

पलामू: इस वक्त की बड़ी खबर पलामू से है जहां जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात जहरीले सांप के काटने से महिला समेत 3 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गईजबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में दो मासूम भाई भी शामिल है. दोनों घटनाओं से इलाके में सनसनी है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा गांव की है. यहां के प्रेम चौरसिया अपने दो बेटों अर्जुन कुमार और देव कुमार के साथ बिस्तर पर सोए हुए थे. इसी दौरान रात में जहरीले सांप ने तीनों को डंस लिया. इसके बाद परिजन आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर प्रेम चौरसिया और उनके बेटों को रांची रिम्स रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उन्हें रिम्स की जगह तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले गए,जहां इलाज के दौरान अर्जुन और देव कुमार की मौत हो गई. प्रेम चौरसिया अब भी गंभीर हालत में भर्ती हैं. मृतक बच्चे डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

दूसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के ही बसडीहा गांव की है. यहां भिखारी भुइंया और उनकी पत्नी शकुंतला देवी भी जमीन पर सोए हुए थे. इसी दौरान रात में सांप ने दोनों को डंस लिया. परिजन दोनों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां इलाज के दौरान शकुंतला देवी ने दम तोड़ दिया. भिखारी भुइंया का इलाज जारी है.

घटनाओं की जानकारी मिलते ही अस्पताल में तैनात पुलिस चौकी की टीम ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इन दर्दनाक हादसों के बाद से दोनों गांवों में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत और सांप पकड़ने की व्यवस्था करने की मांग की है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--