BIG BREAKING : चतरा से पुलिस ने हथियार के साथ TSPC के 4 नक्सलियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

चतरा : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से है जहां पुलिस ने चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से 2 पिस्टल, 23 जिंदा गोली, नक्सली पर्चा, 8 मोबाइल एवं राउटर बरामद किया गया है. टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने इसकी पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर अभिषेक जी उर्फ रिषिकेश के द्वारा पिपरवार थाना क्षेत्र के बनहे जंगल में मीटिंग करने की सूचना चतरा जिला पुलिस कप्तान विकास कुमार पांडेय को मिली. इसके बाद एसपी के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर नक्सली संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर आर्यन कुमार उर्फ रिषिकेश जी, टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य अमन लकड़ा उर्फ बौना, सुमित टाना भगत, शंकर उरांव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छापेमारी में दो पिस्टल, 26 जिंदा गोली, 15 पीस नक्सली पर्चा, 7 मोबाइल, जियो कंपनी का एक राउटर और एक बैग बरामद किया है.

हत्याकांड और गोली काण्ड का खुलासा

प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के चार नक्सली की गिरफ्तारी होने से कल्याणपुर हत्याकांड,पुरनाडीह गोली कांड और सदाबह पुल पर हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा हो गया है. मामले में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि पिपरवार पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों ने ही जोनल कमांडर रिषिकेश जी के नाम से मोबाइल फोन पर धमकी देकर लेवी वसूली का कार्य करते थे. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों ने पुरनाडीह परियोजना में दिन दहाड़े गोलीबारी कर प्राइवेट मुंशी को घायल कर भाग निकले थे और कल्याणपुर में दीपचंद टाना भगत की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस छापेमारी दल में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार,एटीएस झारखंड के लव कुमार,टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव,पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा,सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार,सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.