BIG BREAKING : राजधानी रांची में हथियार के साथ 2 युवकों का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक गड्ढे से 2 युवकों का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. शव के साथ पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे से दोनों युवकों का शव बरामद किया गया है. मामला हत्या का या हादसा का है, दोनों ही बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मृतकों के पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. दोनों मृतक झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले हैं.
मामला संदेहास्पद मौत का इसलिए भी है क्योंकि मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली कि सड़क निर्माण के लिए बनाए गए एक गड्ढे में बाइक सहित दो युवक मृत पड़े हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी.इसी दौरान एक मृतक के पास से एक रिवॉल्वर बरामद किया गया.
पुलिस के द्वारा दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. एक की पहचान गुमला के रहने वाले संदीप साहू जबकि दूसरे का गुमला के ही रहने वाले गोपाल साहू के रूप में हुई है. दोनों मृतक गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के डरहा गांव के रहने वाले थे. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दोनों युवक हथियार लेकर गुमला से रांची किस उद्देश्य से आए थे या फिर उनकी हत्या कर मामले को हादसा दिखाने की कोशिश की गई है.
हेडक्वार्टर डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि एक गड्ढे से दो युवकों का बरामद किया गया है.मौके से एक हथियार भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है. गुमला पुलिस से भी दोनों युवकों का डिटेल मंगवाया गया है. जांच की कार्रवाई फिलहाल जारी है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---