BIG BREAKING : लातेहार में JJMP संगठन के कुल 9 उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में जिला पुलिस और सुरक्षाबलों ने नया इतिहास रचते हुए एक साथ 9 नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में सफलता हासिल की है.
आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित संगठनJJMPके टॉप लीडर और एरिया कमांडर शामिल है. इसमें 10 लाख का इनामी नक्सली सह जोनल कमांडर रविन्द्र यादव के साथ सब-जोनल कमांडर (अखिलेश यादव,बलदेव गंझू,मुकेश राम यादव व पवन उर्फ रामप्रसाद) और एरिया कमांडर (ध्रुव,विजय यादव,श्रवण सिंह व मुकेश गंझू) का नाम शामिल है. सभी नक्सली पुलिस अधीक्षक सभागार में राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया है. इस दौरानIG (Ops)माइकल एस राज, IG (CRPF)साकेत कुमार, IG (पलामू प्रक्षेत्र) सुनिल भास्कर औरSPलातेहार कुमार गौरव ने फूल माला पहनाकर सभी नक्सलियों का स्वागत किये और इनाम की राशि प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दिये.
इस सफलता परIG (CRPF)साकेत कुमार ने आत्मसमर्पण मामले को पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी बताया है. साथ ही बड़ी घोषणा करते हुए कहा किJJMPके इन उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के साथ ही लातेहार जिला को जेजेएमपी संगठन से मुक्त करा लिया गया है. उन्होंने सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कमांडेन्ट यादराम बुनकर और लातेहार एसपी कुमार गौरव के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि समर्पण किये नक्सलियों द्वाराAKसीरीज के 5 राइफल समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार और सैकड़ों कारतूस भी सुपुर्द किये हैं. वहींIG (ऑपरेशन) माइकल एस राज ने कहा कि राज्य को नक्सल मुक्त कराने की ओर पुलिस और सुरक्षाबलों का बढ़ता कदम है. उन्होंने हालिया दिनों में लातेहार,गुमला,चाईबासा व बोकारो जिला में नक्सलियों के विरूद्ध जारी ऑपरेशन में मिली सफलता पर जानकारी साझा किये.
बता दें कि हालिया दिनों में जेजेएमपी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में संगठन सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन नक्सलियों को मार गिराने में सफल रही थी. इसके बाद से ही जिला में संगठन में सक्रिय नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. जिसका परिणाम है कि संगठन में हड़कंप मचा रहा,नतिजतन बचे हुए नक्सली पुलिस के संपर्क में आकर सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठा रहे हैं.