BIG BREAKING : चाईबासा में 10 नक्सलियों ने डाला हथियार, CRPF और झारखंड पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

Edited By:  |
big breaking big breaking

चाईबासा : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है. चाईबासा में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के समक्ष 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. 10 नक्सलियों के द्वारा सरेंडर करना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

चाईबासा में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि 10 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण बड़ी उपलब्धि है. 10 नौजवानों और बच्चियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है. इनका आत्मसमर्पण सरकार के आत्मसमर्पण नीति की एक बड़ी उपलब्धि है. 19 उन्होंने बचे सभी नक्सलियों से कहा कि सरेंडर पॉलिसी की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बचे हुए नक्सलियों को सरकार की सरेन्डर पॉलिसी को देखते हुए आत्मसमर्पण का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अभियान में मिल रही सफलताओं को देखते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2025 तक झारखंड में नक्सलियों का खत्म हो जाएगा और नक्सलवाद पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा. राज्य के वैसे जिले जहां भी नक्सलवाद है वहां पर पुलिस अरुणाचलों के बीच मुठभेड़ हो रही है जिसमें या तो मारे जाएंगे या फिर पकड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह पूरी सफलता हमारे सफल सूचना तंत्र के कारण संभव हो रही है जो काफी सशक्त है और इस कारण हमारे ऑपरेशंस भी सफल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जो भी अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं हम उनका पूरा ख्याल रखते हैं और जो जवान मुठभेड़ में मारे जाते हैं उन्हें सरकार की पॉलिसी के तहत एक करोड़ 10 लाख की राशि तथा अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.

इस मौके पर डीजीपी के साथ आईजी अभियान माइकल राज, आईजी ऑपरेशन सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह ,आईजी सीआरपीएफ अनूप बिरथरे, dig कोल्हन अनुरंजन किस्पोट्टा, सीआरपीएफ आईजी सीआरपीएफ डीआईजी, एसपी चाईबासा अमित रेनू आदि उपस्थित हैं.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--