BIG BREAKING : रांची में PLFI नक्सली ने बैनर लगा कर किया वोट बहिष्कार का ऐलान, पुलिस ने बैनर को हटाया

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक के पास लाल बैनर लगाकर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ इंडिया(पीएलएफआई) ने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है.

केंद्रीय कमेटी के नाम लगी बैनर में पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए बैनर में लिखा है कि झारखंड की तमाम किसान मजदूर आदिवासी मूलवासी छात्र नौजवान तथा प्रगतिशील बुद्धिजीवी समस्त आवाम को जागृत करते हुए 2024 के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करता है. जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु जनता चुनाव का बहिष्कार करे. पुलिस प्रशासन का राज ध्वस्त करें. इधर बेड़ो पुलिस ने बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम ने कहा कि बैनर लगाया गया है, इसकीछानबीन कर रहे हैं.आस पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रहे हैं.उन्होंने कहा कि बैनर किसने लगाया इसका पता चलते ही त्वरित कार्रवाई किया जायेगा.