BIG BREAKING : रामगढ़ में CCL कर्मियों ने सामान चुरा रहे 7 महिलाओं को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां भुरकुंडा हाथी दाढ़ी माइंस में सीसीएल कर्मियों ने दिनदहाड़े चोरी कर रहे 7 महिलाओं को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. दरअसल सभी महिला सीसीएल कैंपस से बक्सा का ताला तोड़ कर हजारों रुपये का सामान ऑटो से ले जा रही थी. इसी दौरान सभी को पकड़ा गया.
बताया जा रहा है किरामगढ़ जिले के भुरकुंडा हाथी दाढ़ी माइंस में सात की संख्या में महिला चोरों द्वारा सीसीएल कैंपस में रखे बक्सा का ताला तोड़कर महंगे बेरिंग इत्यादि सामान चुरा कर दिन दहाड़े बिना नंबर प्लेट ओटो में ले जाया जा रहा था. इस बीच ड्यूटी पर तैनात सीसीएल कर्मी इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ,रवि रंजन समेत कई लोगों ने सभी महिलाओं को रंगेहाथ धर दबोचा और सीसीएल सुरक्षा कर्मी एवं पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इसमौके पर सीसीएल सुरक्षाकर्मी ने पकड़े गए सभी महिला एवं ओटो के साथ चालक को थाना लाया.थाने में सीसीएल विभाग द्वारा इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. पकड़े गए सभी महिला हेहल बिरहोर कॉलोनी की रहने वाली है जो किसी रामगढ़ कबाड़ी वाले के लिए काम करती है. पिछले कई दिनों से इन महिला चोरों का लगातार चोरी का आतंक सुनने को मिला है. सभी प्रतिदिन भुरकुंडा परियोजना क्षेत्र के विभिन्न खदानों से लोहा चोरी करने की घटना को अंजाम दे रही थी. जिसे सीसीएल कर्मी ने विफल कर दिया.