BIG BREAKING : पलामू में दो साथी ने अपने दोस्त को मारी गोली, घायल सदर अस्पताल में भर्ती, आरोपी 1 युवक गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :24 Jan, 2024, 12:03 PM(IST)
पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो दोस्तों ने अपने साथी को घर में घुसकर गोली मारी है. घटना के बाद घायल युवक को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल मेदिनीनगर में रेफर कर दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.
बताया जा रहा है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में मिलने के बहाने आए दो दोस्तों ने घर में घुसकर अपने दोस्त को आपसी विवाद में गोली मारी है. घटना के बाद आरोपी दोनों दोस्त वहां से फरार हो गया. घायल युवक हुसैनाबाद शहर के अमन चैन मुहल्ला का निवासी है. घटना का मुख्य कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस ने गोली चलानेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.