BIG BREAKING : हाजीपुर में मालगाड़ी के 2 खाली डिब्बे बेपटरी, ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू, कोई हताहत नहीं
Edited By:
|
Updated :08 Nov, 2025, 05:32 PM(IST)
हाजीपुर: बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहांहाजीपुर जंक्शन के पास शनिवार को सैन्य मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इससे किसी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं है.
यह घटना हाजीपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पीछे हुई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पटोरी की तरफ से हाजीपुर स्टेशन से गुजर रही थी.तभी उसके दो खाली डिब्बे बेपटरी हो गए और दूसरे ट्रैक पर चले गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. वहीं सोनपुर से दुर्घटना राहत यान (ART)भी घटना स्थल पर भेजा गया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. बेपटरी हुए डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरूकरदियागयाहै.
ऋषभ कुमार की रिपोर्ट--





