BIG BREAKING : पलामू में जेल में बंद कैदी की तबीयत खराब होने से मौत, परिजनों में मातम
पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां अपहरण मामले में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने से बुधवार की सुबह मौत हो गई. घटना के बाद पलामू सेंट्रल जेल प्रबंधन की ओर से परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार विगत 6 सितंबर 2024 को 2 बच्चे की अपहरण के मामले में पलामू पुलिस अपहरण के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसमें एक कुंदन कुमार पांडेय भी शामिल था. मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कुंदन कुमार पांडेय की बुधवार अहले सुबह करीब 4:30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) में भर्ती करवाया गया. यहां सुबह 6:30 बजे के करीब इलाज के दौरान कुंदन कुमार की मौत हो गई. कुंदन कुमार पांडेय शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा निवासी नवल पांडेय का पुत्र था.
घटना के बाद पलामू सेंट्रल जेल प्रबंधन की तरफ से पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. कुंदन की मौत के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं पलामू सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि कुंदन कुमार का अचानक तबीयत खराब हुई थी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गयाजहां उनकी मौत हो गई है. पूरे मामले में आगे की प्रक्रिया जेल प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कुंदन की मौत को लेकर जेल प्रशासन को दोषी ठहराया है. केन त्रिपाठी का कहना है कि मैं रजिस्टर चेक किया. इसके बाद यह साबित होता है कि कुंदन की मौत जेल में ही हो गई है जबकि जेल प्रशासन मामले को लीपापोती करने के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कर मौत करार दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर कुंदन के परिजन एफआईआर दर्ज करवाते हैं तो वह सरकार से मांग करेंगे कि जो भी इसमें दोषी है उन पर कानूनी कार्रवाई हो.
वहीं कुंदन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कुंदन की मां ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे जेल के अंदर कोई जहरीली सुई देकर उसको जानबूझकर हत्या की गई है. उन्होंने सरकार से यह गुहार किया है कि इस घटना की सही तरीके से जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो.
पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट---