BIG BREAKING : आदित्य साहू बने झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह
रांची:इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है. आदित्य़ साहू को झारखंड भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. रांची में राज्य भाजपा के चुनाव पदाधिकारी जुएल उरांव ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की है. अध्यक्ष पद की घोषणा के साथ ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.
बाबूलाल मरांडी ने आदित्य शाहू को माला पहना कर बधाई दी है. राज्य के चुनाव आधिकारी जुवेल उराँव ने भी उन्हें माला पहनाकर बधाई दी. साथ ही सभी लोगों ने उन्हें सामूहिक माला पहना कर अभिनंदन किया.
आदित्य साहू के ओबीसी समुदाय से आने के कारण उनके चयन को सामाजिक संतुलन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनके अध्यक्ष बनाए जाने से राज्य भर के पिछड़ा बनाए जाने से राज्य भर के पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है. भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे संगठन को जमीनी स्तर स्तर पर और मजबूती मिलेगी.





