BIG BREAKING : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी समेत 8 नक्सली ढेर

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहांजागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित लुगू पहाड़ की तलहटी में सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी समेत 8 नक्सली मारा गया.

बताया जा रहा है कि बोकारो के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित लुगू पहाड़ की तलहटी में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गये. 1 करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी इस मुठभेड़ में मारा गया. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित लुगू पहाड़ की तलहटी में मुठभेड़ चल रहा है. जोनल कमांडर बिरसेन और एरिया कमांडर कुंवर मांझी का दस्ता था जिसके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है.दोनों के दस्ते में 8 से 10 नक्सली शामिल थे. मारे गए नक्सलियों के पास से 01 AK 47, 3 इंसास, एक पिस्टल, 9 भराठी बंदूक पुलिस ने बरामद किया है. लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.