BIG BREAKING : कुख्यात प्रमोद यादव STF के इनकाउंटर में ढेर, बिहार-झारखंड का कुख्यात था प्रमोद यादव
Edited By:
|
Updated :31 May, 2024, 05:12 PM(IST)
मधेपुरा :बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से है जहांकुख्यात प्रमोद यादवSTFके इनकाउंटर में मधेपुरा में मारा गया. कुख्यात प्रमोद यादव3लाख का इनामी था. प्रमोद यादव बिहार-झारखंड का कुख्यात था. वह रांची के अमन साहू गैंग का करीबी था. हत्या,लूट,डकैती और पुलिस पर कई हमलों का आरोपी था.20से ज्यादा हत्या सहित कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी.STFके विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर है.