BIG BREAKING : लातेहार में JJMP नक्सली संगठन का एरिया कमांडर मुरारी भुईयां गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

लातेहार :बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने जिला को नक्सल मुक्त कराने को लेकर जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त प्रेसवार्ता में जानकारी साझा की है. बरवाडीह प्रक्षेत्र के एसडीपीओ भरत राम ने बताया कि संगठन सुप्रीमो पप्पू लोहरा के निर्देश पर उग्रवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में कटिया जंगल में एकत्रित हुए हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान उग्रवादी मुरारी भुईंया को गिरफ्तार किया गया. वहीं आधा दर्जन से अधिक उग्रवादी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गये उग्रवाही पलामू के चैनपुर निवासी है. इस पर हत्या, आगजनी व पुलिस के साथ मुठभेड़ जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

उन्होंने लातेहार एसपी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए टीम में शामिल सभी जवानों को बधाई दी. वहीं सीआरपीएफ 112 बटालियन कमांडेन्ट वाई आर बुनकर ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा देश को वर्ष 2026 में नक्सल मुक्त करने की कटिबद्धता को सीआरपीएफ पूरा करने में जुटी है. उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटने को लेकर आह्वान किया.