BIG BREAKING : हजारीबाग केंद्रीय कारा से धनबाद के 3 कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल

Edited By:  |
big breaking big breaking

हजारीबाग: बड़ी खबर हजारीबाग से है जहांलोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए फरार हो गए. यह तीनों कैदी धनबाद के हैं. इसकी पुष्टि जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने की है. इस घटना से पूरे प्रशासनिक तंत्र को सकते में ला दिया है.

बता दें कि हजारीबाग में यह हाई सिक्योरिटी जेल माना जाता है. जहां खूंखार कैदी और नक्सलियों को रखा जाता है. इसके साथ ही कई विचाराधीन हाई प्रोफाइल कैदी भी जेल में बंद हैं. ऐसे में तीन कैदी के फरार होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाना शुरू हो गया है.

तीनों फरार कैदी चार नंबर गुमटी से एक रस्सी के सहारे फरार हुए हैं. जेल के पिछले हिस्से में रस्सी भी देखा जा सकता है. टेंट हाउस में उपयोग में ले जाने वाला कपड़े के टुकड़े से बनाया गया रस्सी से कैदी फरार हुए हैं. घटना स्थल को देखकर यह बताया जा सकता है कि रस्सी पहले अंदर से बाहर फेंका गया है. वह रस्सी किसी समान से हाई सिक्योरिटी जेल के चारों तरफ बिजली के तार से फंसा है. वहीं से यह तीनों कैदी फरार हुए हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार यह घटना रात के1से2:00बजे के बीच की है. शौचालय जाने के बहाने तीनों कैदी बाहर निकले हैं और शौचालय के खिड़की से फरार हुए हैं.

जेल के बाहरी हिस्से में भी तार का फेंसिंग है. वह फेंसिंग भी टूटा हुआ है. बताया जाता है कि फेंसिंग पहले से ही टूटा हुआ था.

हजारीबाग से धीरज कुमार की रिपोर्ट--