BIG BREAKING : पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर हत्या मामले का उद्भेदन, मुख्य सरगना और लड़की के साथ 11 लोग गिरफ्तार
पटना: बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहांमहाराष्ट्र पुणे के स्क्रैप कारोबारी के पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य सरगना और एक लड़की के साथ 11 लोगों गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल 2025 की रात महाराष्ट्र पुणे से स्क्रैप कारोबारी पटना पहुंचे थे. अपराधियों ने कोल इंडिया के नाम से मेल भेज पटना बुलाया था. अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर पहले हिल्स ले गया था. वहां पर कारोबारी के साथ मारपीट की थी . मारपीट की घटना में हत्या हुई थी. अपराधियों के द्वारा सबको जहानाबाद के घोसी के न के सड़क किनारे छोड़ फरार हुए थे. इसके बाद कारोबारी के परिजनों को जब कारोबारी से संपर्क नहीं हो पाया तो परिजनों ने महाराष्ट्र के पुणे के थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दी थी.
पुणे के पुलिस के द्वारा शिकायत मिलने के बाद पटना के एयरपोर्ट थाने की पुलिस से संपर्क किया था. तब एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने छानबीन शुरु की. एयरपोर्ट थाने की पुलिस की छानबीन में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. अपहरण कर फिरौती की रकम व सुनने के दौरान अपराधियों के द्वारा कारोबारी के साथ की मारपीट की गई थी. जिस कारण कारोबारी की हत्या हुई थी. इसके बाद अपराधियों ने शव को सड़क किनारे फेंक फरार हो गये.
पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरु की. टेक्निकल शख्स के आधार पर सभी घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
घटना में और भी जो अपराधी शामिल है. उन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पटना पुलिस छापेमारी कर रही है. पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने मामले का खुलासा किया है.