BIG BREAKING : लातेहार में तालाब में डूबने से 2 सगे भाई-बहन की मौत, बचाने गई दादी की हालत नाजुक

Edited By:  |
big breaking big breaking

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां चंदवा थाना क्षेत्र के महुआमिलान गांव में तालाब में डूबने से 2 सगे भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं दादी की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है. मृतक भाई का उम्र 5 वर्ष और बहन की उम्र 8 वर्ष बतायी जा रही है.

जानकारी के अनुसार घायल दादी कपड़ा धोने तालाब गयी थी. इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब के किनारे नहाने लगे. अचानक डूबते देख दादी भी तालाब में कूद गयी. किन्तु गहरा पानी होने के कारण बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने में सफल रही और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों भाई व बहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं दादी का उपचार जारी है. स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इधर सूचना के साथ स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी अस्पताल पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है.