BIG BREAKING : भाजपा नेता पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को चाईबासा MP-MLA कोर्ट ने दी जमानत
Edited By:
|
Updated :06 Aug, 2025, 12:35 PM(IST)
चाईबासा : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से है जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को चाईबासा एमपी एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई है. राहुल गांधी के खिलाफ 2018 में भाजपा नेताओं के खिलाफ बयान देने के वजह से मानहानि का मुकदमा दर्ज है.
भाजपा नेताओं पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से बेल मिल गई है. चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने बुधवार को सशरीर पेशी के बाद उन्हें जमानत दे दी है.
राहुल गांधी के अधिवक्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के डायरेक्शन पर राहुल गांधी बुधवार को चाईबासा कोर्ट में पेश हुए. यहां कोर्ट ने राहुल की बेल को ग्रांट कर दिया है. बेल ग्रांट होने के बाद केस में जो कुछ भी प्रोसेस होगा उसे पूरा किया जाएगा.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--