BIG BREAKING : धनवार सीट के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने भाजपा का दामन थामा
गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां धनवार विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को भाजपा ने मना लिया है. डोरंडा में गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी सभा कार्यक्रम में धनवार के निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय को अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में शामिल किया गया.
आपको बता दें कि गिरिडीह जिले की धनवार सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी और माले प्रत्याशी राजकुमार यादव के बीच मुकाबला है. धनवार में भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निरंजन राय को मनाने के लिए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और सांसद निशिकांत दुबे उनके घर गये थे. तीनों नेताओं की बंद कमरे में लंबी बात हुई थी.
इसके बाद निरंजन राय को निशिकांत दुबे और हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने साथ ले गये और तीनों नेता डोरंडा में आयोजित अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंचे. चुनावी सभा कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
आपको बता दें कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को धनवार विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के घर पहुंचे. इसके बाद गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के बीच बैठक हुई. दोनों नेता निरंजन राय को मनाने पहुंचे थे. बता दें कि धनवार सीट से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए निरंजन राय को पार्टी में शामिल होने के लिए मनाया गया. अंतत: निरंजन राय को भाजपा में शामिल कर लिया गया. धनवार विधानसभा स्थित डोरंडा में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में निरंजन राय को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.