BIG BREAKING : बोकारो में जिला बल के जवान ने अपने सर्विस पिस्टल से गोली मार कर की खुदकुशी, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4A स्थित आवास में बोकारो जिला बल के जवान संख्या-13 चंदन शांडिल्य ने अपने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या माना है और जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी होने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार मृतक जवान चंदन शांडिल्य अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ इस घर में रहता था. बच्चे सुबह स्कूल गए हुए थे और पत्नी घर में नहीं थी. रात में जब पत्नी घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. इसके बाद मृतक जवान की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने परिचित को दी. जब पुलिस विभाग में तैनात एक जवान घर पहुंचा तो दरवाजा को खुलवाने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर देखा तो चंदन खून से लतपथ पड़ा हुआ था. दरवाजा तोड़ने के बाद चंदन के गोली लगने से मृत्यु होने का पता चला. इसके बाद मौके पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पुलिस के कई जवान पहुंचे हुए हैं. मृतक जवान adj-4 के यहां तैनात था.