BIG BREAKING : छपरा में हथियारबंद अपराधियों ने गैस एजेंसी से की 1.50 लाख रुपये की लूट
छपरा: बड़ी खबर बिहार के छपरा से है जहां टाउन थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित गैस एजेंसी में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोलकर 1.50 लाख रुपये लूटे. घटना से इलाके में सनसनी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन बाइकसवार युवक टाउन थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित शिव भवानी गैस एजेंसी पहुंचे. इनमें से दो युवक अंदर घुसे जबकि तीसरा बाहर निगरानी करता रहा. अंदर घुसे अपराधियों ने गैस एजेंसी के मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर आतंकित किया और कैश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये लूटे. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक आराम से वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राज किशोर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि शिव भवानी गैस एजेंसी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूशन का प्रमुख केंद्र है,जहां प्रतिदिन भारी मात्रा में नकद लेनदेन होता है.
डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लुटेरों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिनदहाड़े इस प्रकार की लूट से आमजन में डर का माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए.
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और इलाके में छापेमारी तेज कर दी गई है.
छपरा सेमुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--