BIG BREAKING : DGP के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 105 अपराधियों को दबोचा
DHANBAD : बड़ी खबर धनबाद से है जहां पुलिस ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साइबर क्राइम समेत कई अन्य कई मामलों में संलिप्त कुल 105 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें कई वारंटी अपराधी भी पकड़े गये हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया है.
मामले में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद पुलिस 2 महीने में विशेष अभियान चला कर और एप के सहयोग से 20 साइबर अपराधी को साइबर अपराध करते हुए रंगेहाथ पकड़ी है. वहीं 5 अपहरण कर्ता को पकड़ने में सफलता मिली है. विगत 6 माह में डकैती के 2 मामले का उद्भेदन किया गया है.
एसएसपी ने प्रेस वार्ता में कहा कि चेन छिनतई रोकने को लेकर भी पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया है. पकड़े गए अपराधी जेल से छूट कर फिर से छिनतई में लग जाता है. इसलिए महिलाओं को भी सचेत रहने की आवसकता है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके विरोध में लगातार कार्रवाई की गई है. ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की पाठशाला के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग 112 पर कॉल कर पुलिस को अपराध की जानकारी दें.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--