BIG BREAKING : बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा करने आई महिला श्रद्धालु की दम घुटने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :27 Mar, 2024, 01:11 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    दुमका : बड़ी खबर दुमका से जहां बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा करने आई एक महिला श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला देवघर जिला के पालोजोरी स्थित मायके से परिजनों के साथ बासुकीनाथ धाम पूजा करने आई थी. श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहने के कारण महिला मंदिर के गर्भगृह में दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना के बाद आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका पिंकी देवी का ससुराल पश्चिम बंगाल का बीरभूम बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि मृतका हार्ट पेशेंट थी. फिलहाल जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
 
                                




