BIG BREAKING : मधुपुर में HDFC बैंक में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की लूट, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

मधुपुर : इस वक्त की बड़ी खबर मधुपुर से आ रही हैजहां शहर के राजबाड़ी रोड स्थितHDFCबैंक में दिनदहाड़े करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट हो गई है. हथियारबंद अपराधियों ने बैंक पर धावा बोल दिया और पूरी वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम देकर फरार हो गए.

घटना दोपहर 12 बजे की हैजब करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस गये. इनमें से एक अपराधी बुर्का पहनकर महिला के वेश में था. अंदर घुसते ही बैंक कर्मियों और ग्राहकों के साथ जमकर मारपीट की है. इसके बाद अपराधियों ने बैंक का पूरा कैश, लॉकर में रखे सोना और चांदी लूट लिया है.

इसके बाद अपराधी भागते वक्त बैंक मैनेजर का लैपटॉप और सभी लोगों का मोबाइल भी अपने साथ ले गए. बैंक स्टाफ और ग्राहकों को अंदर बंद कर अपराधी बाहर से गेट में ताला लगाकर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ राजीव कुमार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. बैंक में मौजूद ग्राहकों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.

इस बड़ी घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई?

पुलिस ने अपराधियों की तलाश में चेकिंग अभियान और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

मधुपुर में अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. करोड़ों की इस लूट से बैंकिंग सिस्टम और आम लोगों का भरोसा हिला है.