कैमूर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : एक्साइज टीम पर हमला मामले में एक अज्ञात के साथ 5 माफिया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Big action of excise department in Kaimur  Big action of excise department in Kaimur

KAIMUR :कैमूर के दुर्गावती में एक्साइज पुलिस पर शराब माफियाओं द्वारा किए गये हमला मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक अज्ञात सहित पांच शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

दरअसल, बीते 7 दिसंबर को दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास उत्पाद विभाग की टीम शराब की जांच कर रही थी। इसी दौरान कुछ शराब माफिया एक्साइज पुलिस के पास आए और कुछ बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में आए शराब माफियाओं ने नेशनल हाइवे को 2 घंटे तक जाम कर सड़क पर तांडव मचाया।

मारपीट के दौरान एक्साइज के पदाधिकारी रामानंद प्रसाद का हाथ भी टूट गया था। साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर एक्साइज विभाग के पदाधिकारी रामानंद प्रसाद द्वारा दुर्गावती थाने में 10 नामजद एवं 30 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें आर्म्स एक्ट भी शामिल है। एफआईआर दर्ज होने के बाद डीएसपी मोहनिया के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआईयू की टीम एवं दुर्गावती थाना के पुलिस बल शामिल हुए।

वहीं, पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच नामजद शराब माफिया एवं एक अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 7 दिसंबर को दुर्गावती में शराब चेकिंग के दौरान एक्साइज पुलिस के साथ शराब माफियाओं द्वारा मारपीट की गई थी, जिसके मामले में 10 शराब माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी। इस मामले में एक अज्ञात सहित पांच शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ शराब माफियाओं का आपराधिक इतिहास भी है। शेष पांच जो फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।