कटिहार में SDM और SDPO की बड़ी कार्रवाई : 11 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा, 33 लाख का जुर्माना


कटिहारमें ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ अभियान जारी है. मनिहारी अनुमंडल के एसडीएम कुमार सिद्धार्थ और एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 11 ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया. सभी ट्रकों पर पत्थर लोड था. टीम ने ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंप दिया. इसके बाद मनिहारी पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद और जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने प्रत्येक ट्रकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना किया.
इस सम्बंध में मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि ओवरलोडेड पत्थर लदी ट्रक के खिलाफ एक अभियान चलाया गया है. मनिहारी कटिहार सड़क मार्ग के विभिन्न स्थानों से कुल 11 ओवर लोडेड ट्रक जप्त किया गया। और कुल 33 लाख रुपया राजस्व की वसूली किया गया।इस मौक़े पर माइनिंग इंस्पैक्टर मृत्युंजय झा एम वी आई राहुल कुमार , मनिहारी थाना इंस्पेक्टर रामचंद्र मण्डल, थाना अध्यक्ष पंकज आनन्द मौजुद रहे.