Bhojpuri Film : भोजपुरी गाना 'बड़ा तू धोखेबाज़ राजा' रिलीज के साथ वायरल, दर्शकों की जुबां पर चढ़ा सॉन्ग, यहां देखें Video

Edited By:  |
 Bhojpuri song Bada Tu Dhokhebaaz Raja goes viral with release  Bhojpuri song Bada Tu Dhokhebaaz Raja goes viral with release

Entertainment Desk :वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर सुपरहिट गाना “बड़ा तू धोखेबाज़ राजा” रिलीज होते ही वायरल हो गया है। गाना दो प्रेमियों की खट्टी-मीठी नोंकझोंक और मस्ती से भरा हुआ है। इस गाने को सिंगर राजनंदनी ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। गाने में अभिनेत्री काजल त्रिपाठी ने अपनी मदमस्त अदाओं से चार चांद लगा दिए हैं। यह गाना मनोरंजन और रोमांच का परफेक्ट मिक्स है।


राजनंदनी ने गाने को लेकर कहा कि "यह गाना हर वर्ग के दर्शकों को एंटरटेन करेगा। यह मेरी टीम की मेहनत का नतीजा है, जिसे दर्शक प्यार दे रहे हैं। यह गाना हर किसी के दिल को छूने वाला है। इसमें रोमांस और मस्ती का जबरदस्त तड़का है, जिसे दर्शक खूब एंजॉय कर रहे हैं। गाने पर काम करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा और दर्शकों का प्यार देखकर मैं अभिभूत हूं। यह गाना हर वर्ग के श्रोताओं के लिए है और इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"

राजनंदनी ने गाने के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी और उसकी टीम का भी आभार जताया और इस प्लेटफॉर्म को प्रतिभाशाली नये कलाकारों के लिए खास मंच बताया। आपको बता दें कि गीतकार सूरज सिंह, संगीतकार विकी वॉक्स, और निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं। कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी, पीआरओ रंजन सिन्हा और संपादन प्रवीण यादव ने संभाला है। गाने की मेकिंग भी बेहद हाइटेक तरीके से की गयी है, जो एक विशेष आकर्षण पैदा करती है।