भोजपुर में रोजगार मेले का उद्घाटन : युवाओं को अब घर बैठे मिल रही है नौकरी, युवकों में उत्साह
BHOJPUR :आज के वर्तमान समय में अब घर बैठे युवाओं को नौकरी मिल रही है और उनको अच्छी कंपनियों में अच्छे वेतनमान पर बेहतर नौकरी मिल रही है, जिसके कारण अब युवाओं का भविष्य संवरने लगा है। यह बात भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार ने जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज, सिकंदरपुर अमराई नवादा भोजपुर में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला के दौरान कही।
रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन
इस रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी राजकुमार, जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक डॉ. आदित्य विजय जैन, पूर्व विधान पार्षद सदस्य लाल दास राय, एवं बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव भाई ब्रह्मेश्वर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
19 बड़ी कंपनियां हुईं शामिल
इस रोजगार मेले में देश के विभिन्न जगहों से 19 नामी-गिरामी बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं और इसके प्रतिनिधि युवक एवं युवतियों के कागजात की जांच के बाद उनका साक्षात्कार लेकर उनका चयन कर रहे हैं। इस दो दिवसीय रोजगार मेले में भारी संख्या में बेरोजगार युवक और युवतियों की भीड़ लगी हुई है और सभी लोग बड़ी-बड़ी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर अपने लिए जॉब की तलाश कर रहे हैं।
कॉलेज प्रबंधन को जिलाधिकारी ने कहा धन्यवाद
वहीं, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कॉलेज प्रबंधन को इस अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का यह प्रयास बहुत ही बेहतर है क्योंकि अब शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी इन मैनेजमेंट कॉलेज के माध्यम से लोगों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है।
वहीं, इस मौके पर जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक आदित्य विजय जैन ने बताया कि अपने जिले सहित आसपास के लोगों को रोजगार देने के लिए उन्होंने इन बड़ी कंपनियों से संपर्क करके यहां बुलाया है ताकि लोगों को बाहर जाकर नौकरी खोजने की जरूरत नहीं पड़े। उनको अपने घर के पास ही नौकरी मिल जाए और वह जाकर वहां नौकरी करें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
घर बैठे मिल रही है नौकरी
इसके लिए उन्होंने 19 बड़ी संस्थानों में बात की है और उनके प्रतिनिधि आज इस दो दिवसीय रोजगार मेले में पहुंचे हैं और दोनों दिन यहां कुशल लोगों को नौकरी दिया जाएगा और आगे भी उनका यह प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए ताकि बेरोजगारों की संख्या में कमी आ सके। वहीं, इस रोजगार मेले में भोजपुर जिले के विभिन्न कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं और यह रोजगार मिला दो दिनों तक चलेगा।