भतीजे ने चाचा पर किया जानलेवा हमला : जमीन विवाद में दिया घटना को अंजाम, इलाके में हड़कंप
शेखपुरा : जमीन विवाद में आये दिन लोग अपनों के ही खून के प्यासे बन रहे हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने में ही नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला सामने आ रहा है बिहार के शेखपुरा से जहां भतीजे ने ही अपने चाचा पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसके बाद पूरे इलाक़ में सनसनी फ़ैल गई।
मामला शेखपुरा जिल के कसार थाना क्षेत्र के बेलहारी गांव का बताया जा रहा है जहां जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा पर चाकू से हमला कर चाचा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शख्स मौके से फरार हो गया। वहीँ शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीँ घायल व्यक्ति मोहम्मद मोईम ने बताया कि अपने दरवाजा पर बैठे हुए थे कि तभी मोहम्मद खालिक एवं मोहम्मद तबारक ने अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।