भारतीय ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 : पटना में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष एथलीटों ने लिया भाग, किया बेहतरीन प्रदर्शन

Edited By:  |
bhartiye open athletics meet 2025 bhartiye open athletics meet 2025

पटना : भारतीय ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 का आयोजन बिहार के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय एथलेटिक्स जगत के खेल महत्वाकांक्षाओं को एक नई उड़ान देने वाली ऐतिहासिक कदम बनकर सामने आया है.

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष एथलीटों ने भाग लिया. दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक समेत तमाम ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यह आयोजन न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है,बल्कि बिहार को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दे रहा है. राज्य सरकार की ओर से खेल संरचनाओं में निवेश,अकादमी की स्थापना और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर लगातार जोर दिया जा रहा है.

इस आयोजन की खास बात यह रही कि इस बार बिहार के खिलाड़ियों ने भी कई स्पर्धाओं में उम्दा प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि अब प्रदेश के एथलेटिक्स खिलाड़ी भी खेलों में पीछे नहीं है.

खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आने वाली पीढ़ी का भी खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा.

भारतीय ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 बिहार के खेल भविष्य में एक नया अध्याय है और अब बिहार जूनियर स्तर पर ही नहीं बल्कि सीनियर स्तर पर भी चुनौती देने के लिए तैयार है.

पटना से नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट---