BIHAR NEWS : भारतीय जनता युवा मोर्चा कटिहार द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर किया गया रक्तदान


बिहार:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कटिहार के जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी, कटिहार के प्रांगण ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग75लोगों ने रक्तदान करने का रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमें दोपहर1बजे तक25यूनिट रक्तदान किया जा चुका था । शाम तक इसकी संख्या ओर बढ़ने की सूचना पत्रकारों को दी गई।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री सौरभ मालाकार, गोविंद अधिकारी, जिला मंत्री गौरव पासवान, सीमा झा मौजूद थे ।
इसके अलावा युवा मोर्चा के महामंत्री अभिषेक सिंह गोलू, जोक्सन यादव, शैलेश सिंह, सौरभ यादव, युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार, मनीष कुशवाहा, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका सिंह श्वेता राय, पूजा शर्मा, नेहा किरण, रंजना झा, एवं सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।