भाजपा नेता दानियल किस्कू ने झामुमो का थामा दामन : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने उन्हें दिलाई गई पार्टी की सदस्यता
Edited By:
|
Updated :17 Nov, 2024, 06:58 PM(IST)
Reported By:
पाकुड़ : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर भाजपा को झटका दिया है. लिट्टीपाड़ा से भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति नेता दानियल किस्कू ने खरोनी चुनावी सभा के मंच पर सीएम हेमंत सोरेन के सामने झामुमो का पट्टा पहनकर पार्टी में शामिल हुए.
जनसभा कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता 2019 में लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे दानियल किस्कू ने झामुमो का दामन थाम लिया है. हेमंत सोरेन ने उनका फूल का माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. आपको बता दें कि 2019 की विधानसभा चुनाव में लिट्टीपाड़ा के भाजपा प्रत्याशी दानियल किस्कू ने अपने प्रतिद्वंदी झामुमो के प्रत्याशी दिनेश से करीब 1300 हज़ार वोट से हारे थे. पहली बार दानियल किस्कू ने लिट्टीपाड़ा में इतने अधिक वोट लाए थे जो ऐतिहासिक था.