भाजपा की निकली आक्रोश रैली : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज भाजपा द्वारा कोडरमा प्रखंड के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन में हुई शामिल
कोडरमा: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोडरमा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुई. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इससे पहले झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर कोडरमा प्रखंड मुख्यालय तक आक्रोश रैली भी निकाली गई. भाजपा ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार,लूट खसोट और बढ़ रहे अपराध के मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है और जिलों के अलग-अलग प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि भय,भूख,भ्रष्टाचार की बात करने वाली हेमंत सरकार आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है. राज्य के मुख्यमंत्री देश के संवैधानिक संस्थानों पर उंगली उठा रहे हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन 3 सालों में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और आमजनों के हित का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हेमंत सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. वहीं उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र पर कहा कि यह विशेष सत्र लोगों का आई वाश करने के लिए बुलाया गया है. अन्नपूर्णा देवी आज कोडरमा प्रखंड के अलावे गिरिडीह के बिरनी में भी आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.